Kanwar Yatra 2025 : उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के मेरठ में कांवड़ियों पर फूल बरसाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा पूरी होने के बाद उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उन्हों ने कहाकी हमें ध्यान में रखना होगा कि जहां उत्साह और उमंग है, श्रद्धा और भक्ति है, उसको भंग करने के लिए कुछ तत्व लगातार प्रयास कर रहे हैं...ऐसे तत्वों द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जाए। यह हर कांवड़ संघ का दायित्व बनता है कि वे किसी भी ऐसे तत्व को, जो भगवान शिव की इस पावन यात्रा को बदनाम करने का प्रयास करके, उपद्रवी के बेस में छिपे हुए हैं, उन्हें बेनकाब करें और प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना दें. <br /> <br />#KanwariasViralVideo #MirzapurRailwayStation #KanwariyasBeatUpJawan <br />#CRPFJawanAttacked #BrahmaputraExpressDispute #TicketDisputeFight <br />#RailwayPoliceAction #ArrestOfKanwariyas #UPKanwarYatraViolence <br />#JawanAttacked #MirzapurStationDispute #BeatingWithKicksAndPunches <br />#CRPFNewsUP #RuckusInKanwarYatra #FIRAgainstKanwariyas #UPNews <br />#MirzapurPoliceNews#yogiadityanath #kanwaryatra #muzaffarnagar